संगठन के बारे में.......
"कर्मा माता सेवा समिति", छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 (क्रमांक 44 सन 1973) छत्तीसगढ़ शासन एवं नीति आयोग द्वारा रजिस्टर्ड "कर्मा माता सेवा समिति" एक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ 33/61 से सम्बद्ध एक सामाजिक संगठन है ।
संगठन के मुख्य कार्य-
1. समाज की आर्थिक रुप से कमजोर परिवारो को सहायता करना ।
2. समाज के दिव्यांग लोगों की सहायता करना।
3. समाज के प्रतिभावानों का सम्मान करना।
4. समाज में निःशुल्क सामुहिक आदर्श विवाह कराना।
5. समाज के प्रमुख त्यौहार को सभी के साथ मिलकर मनाना।
6. भारतवर्ष के महापुरुषों और शहीदों की जयंती मनाना।
7. समय-समय पर लोगों को जागृत करने के लिए धार्मिक एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन करना।
8. समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाना, मेडिकल कैंप लगाकर निशुल्क दवाइयों का वितरण करना।
9. प्रतिवर्ष पापमोचिनी एकादशी (फाल्गुन कृष्ण पक्ष) के दिन "कर्मा माता जयंती" मनाना।
10. प्रतिवर्ष 7 जनवरी के दिन "राजिम जयंती" मनाना।
11. प्रतिवर्ष "दानवीर भामाशाह जयंती" मनाना।
12. समय-समय पर खेलकूद, वादविवाद, सांस्कृतिक- कार्यक्रम, प्रश्नमंच, साहित्यिक मंच, कवि सम्मेलन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना ।
13. केरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन ।
संगठन के लक्ष्य-
1. आपस में एक दूसरे से मिलने पर "जय कर्मा माता" कहकर अभिवादन करना।
2. बैठक से पूर्व कर्मा मैया की पूजा अर्चना व आरती करना।
3. दहेज रहित समाज की रचना करना।
4. माता-पिता तथा गुरू की आज्ञा का पालन व सम्मान करना।
5. आपस में निन्दा चुगली का त्याग कर लोगों को सम्मान देना व निर्भीक रहना।
6. सामाजिक उत्सवों को मनाना व उनमें भाग लेना।
7. समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करना ।
8. समाज में अन्धविश्वास व आडम्बरों का दूर करना ।
9. समाज में नशामुक्त के लिये प्रयास करना ।